दशम के छात्र - छात्राओं और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। पढ़ने के लिए टच करें।
नमस्कार। अभिभावक।
जैसा कि आपको पता है, कि आपके छात्र/छात्राएं वर्ग दशम में प्रवेश लिए हैं । आपका छात्र पढ़ने में बहुत कमजोर है। आपके बच्चों के सभी विषयों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां इस क्षेत्र में समय से सभी विषयों की तैयारी कोई भी कोचिंग नहीं करवाते हैं । अगर आपको लग रहा है, की कोई कोचिंग सभी विषयों की तैयारी करवाते हैं, तो पता कीजिए पिछले वर्ष जो छात्र उस कोचिंग में पढ़े थे, उसे सभी विषयों की फेयर कॉपी है। विज्ञान के तीनों विषय, सामाजिक विज्ञान के चारों विषय, हिंदी, हिंदी व्याकरण, संस्कृत, संस्कृत व्याकरण,गणित,अंग्रेजी,अंग्रेजी ग्रामर सभी 14 विषयों का फेयर चेक कीजिए। केवल कोचिंग में पैसा देने से आपके बच्चों का बेहतर भविष्य नहीं हो सकता , उनके बारे में थोड़ा सोचिए।
जिस खर्च में आप अन्य कोचिंग में पढ़वाते हैं, उसी खर्च में अगर आपके सभी विषयों की पढ़ाई हम 8 माह में ही खत्म करके रिवीजन करके सभी कोचिंग से अधिक मार्क्स हमारा कोचिंग- *मिशन फर्स्ट कोचिंग सिरादेयपट्टी* ही आपके छात्र को दिलवाएंगे।
आपको पता है, कि फरवरी 2026 में बोर्ड परीक्षा में आपके छात्र/छात्राएं शामिल होंगे। अगर तब भी आपके छात्रों की सभी विषयों की हालत वैसी ही रही, तो अच्छे मार्क्स नहीं ले पाएंगे।
इस स्थिति से निपटने के लिए एक जगह सभी विषयों की पढ़ाई मात्र 8 माह में खत्म करके, उसके बाद उसे रिवीजन करवाया जाएगा। सभी विषयों की अगर पूर्ण रूप से पढ़ाई करेंगे, तो उसका फल यह होगा, कि आपके छात्र सभी विषयों की जानकारी के साथ अच्छे मार्क्स/अंक लाकर आपका, आपके गांव, पंचायत,और आपका नाम ऊंचा करवाएंगे।
इसलिए सभी विषयों की तैयारी समय से करने के लिए सिरादेयपट्टी चौक से पश्चिम 100 मीटर आगे बरियाही रोड में :-
मिशन फर्स्ट कोचिंग क्लासेज सिरादेयपट्टी
खुली है।
मोबाइल न 0:- 9430032686,9570853446
सुबह 5:40 से 6:40 एवं शाम 4 बजे से 6 बजे तक मिल सकते है।
*आपको पता होगा कि एक मार्क्स का 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ का जवाब मैट्रिक परीक्षा में देना होता है*
और एक जानकारी दे रहे हैं, जो छात्र इस कोचिंग में पढ़ेंगे उन्हें पढ़ाई के साथ *app के द्वारा 50 मार्क्स की तैयारी एप्स के माध्यम से नियमित कर सकते हैं।*
*इस कोचिंग से ज्यादातर छात्र फर्स्ट डिवीजन से ही पास करते हैं।*
*हमारे कोचिंग से 700 छात्र - छात्राएं मैट्रिक अच्छे अंकों से उत्तीर्ण/पास कर चुके हैं।*
ज्यादा जानकारी के लिए मिलें।
हमारा पता है:-
*मिशन फर्स्ट कोचिंग क्लासेज सिरादेयपट्टी*मोबाइल न 0:- 9430032686,9570853446वेबसाइट:- Missionfcc.blogspot.com
"एक बार सेवा का मौका अवश्य दें, ताकि मैं आपके बच्चों के भविष्य को संवार सकुँ।"
Comments
Post a Comment