Popular posts from this blog
वर्ग नवम् और ग्यारहवीं वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम
दशम के छात्र - छात्राओं और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। पढ़ने के लिए टच करें।
नमस्कार। अभिभावक। जैसा कि आपको पता है, कि आपके छात्र/छात्राएं वर्ग दशम में प्रवेश लिए हैं । आपका छात्र पढ़ने में बहुत कमजोर है। आपके बच्चों के सभी विषयों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां इस क्षेत्र में समय से सभी विषयों की तैयारी कोई भी कोचिंग नहीं करवाते हैं । अगर आपको लग रहा है, की कोई कोचिंग सभी विषयों की तैयारी करवाते हैं, तो पता कीजिए पिछले वर्ष जो छात्र उस कोचिंग में पढ़े थे, उसे सभी विषयों की फेयर कॉपी है। विज्ञान के तीनों विषय, सामाजिक विज्ञान के चारों विषय, हिंदी, हिंदी व्याकरण, संस्कृत, संस्कृत व्याकरण,गणित,अंग्रेजी,अंग्रेजी ग्रामर सभी 14 विषयों का फेयर चेक कीजिए। केवल कोचिंग में पैसा देने से आपके बच्चों का बेहतर भविष्य नहीं हो सकता , उनके बारे में थोड़ा सोचिए। जिस खर्च में आप अन्य कोचिंग में पढ़वाते हैं, उसी खर्च में अगर आपके सभी विषयों की पढ़ाई हम 8 माह में ही खत्म करके रिवीजन करके सभी कोचिंग से अधिक मार्क्स हमारा कोचिंग- *मिशन फर्स्ट कोचिंग सिरादेयपट्टी* ही आपके छात्र को दिलवाएंगे। आपको पता है, कि फरवरी 2026 में बोर्ड परीक्षा में आपके छात्र/छात्राएं शामिल होंगे। अगर तब भ...
Comments
Post a Comment